लोहरदगा, अक्टूबर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के कैरो प्रखण्ड कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा गुरूवार को अधिकारियों-कर्मियों के साथ बैठक कर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने की और जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त ने सढ़ाबे पंचायत में सब्जी उत्पादन करनेवाले किसानों का एफपीओ गठन करने और सब्जियों के लिए कोल्ड स्टोरेज के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बाब साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना में लाभुकों को दिये गये किस्त की स्थिति और आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और बीते वित्तीय वर्ष तक की योजनाएं पूर्ण कराने के निदेश दिये। मत्स्य उत्पादकों को तालाब की बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए उत्प्रेरित करने का निर्देश दिया ...