सीवान, सितम्बर 9 -- सीवान, हिसं. । सराय थाना क्षेत्र के लहेरा टोली निवासी व सब्जी कारोबारी सोहैल अनवर ने एसपी दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। सब्जी कारोबारी ने अपने साथ हुए मारपीट, अपहरण व जबरदस्ती रुपए ट्रांसफर कराने को लेकर मैरवा थाना में भी शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद से पीड़ित सोहैल अनवर के भाई अल्तमस अनवर के मोबाईल पर 5 लाख रुपए नहीं देने पर हत्या करने की धमकी आरोपियों द्वारा दी जा रही है। इससे पीड़ित का पूरा परिवार डरा सहमा है। आरोपियों द्वारा लगातार हत्या करने की धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने सुरक्षा को लेकर एसपी को आवेदन देकर गुहार लगाई है। वहीं एसपी ने पीड़ित को मामले में जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सब्जी कारोबारी सोहैल अनवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि मैरवा में बाबा हरिराम न्यू सब्जी...