अमरोहा, जुलाई 30 -- सब्जी कारोबारी दो भाइयों के घर से साढ़े पांच लाख रुपये की चोरी करने वाले आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। क्षेत्र में पुलिस जहां सावन कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में जुटी है तो वहीं चोर इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं। एक ओर पुलिसकर्मी रात-दिन हाईवे पर ड्यूटी कर रहे हैं तो वहीं आए दिन चोरी की वारदातें भी सामने आ रही हैं। रविवार रात भी चोरों ने थाना क्षेत्र के गांव कटाई निवासी सब्जी कारोबारी राहिद व उसके भाई साकिब के घर से साढ़े पांच लाख रुपये चोरी कर लिए थे। आरोपी घर में दीवार फांदकर घुसे थे, सभी परिजन मकान की छत पर सो रहे थे। चोर कमरों की अलमारियों में रखे करीब साढ़े पांच लाख रुपये चोरी कर करके ले गए थे...