चंदौली, सितम्बर 29 -- चंदौली। धान के कटोरे में अन्नदाताओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए कवायद की जा रही है। इसके तहत उद्यान विभाग की ओर से संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ किसानों को दिलाने के लिए लतावर्गी सब्जी और मसाले की खेती करने का बढ़ावा दिया जा रहा है। किसान सब्जी और मसाले का उत्पादन कर अपनी आमदनी दोगुना कर सकते हैं। फिलहाल शासन से इस वर्ष जिले को करीब 120 हेक्टेयर में लतावर्गी सब्जी, चार हेक्टेयर में लहसुन, दो हेक्टेयर में हल्दी और छह हेक्टेयर में मसाले की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना में पंजीकृत किसानों को प्रति हेक्टेयर सब्जी व मसाले की खेती करने के लिए अनुदान भी मुहैया कराया जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए किसानों को आनलाइन एवं आफ लाइन आवेदन करना होगा। विभाग की ओर से किसानों का पंजीकरण किया जा रह...