भभुआ, नवम्बर 17 -- नीलगायों द्वारा फसल को रौंदने व खाने से किसानों को हो रही आर्थिक क्षति फसल की रखवाली करने के दौरान भगाने पर भी नहीं भाग पाती हैं नीलगाय (पेज चार की फ्लायर खबर) रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के विभिन्न गांवों के बधार में लगी सब्जी व धान की फसल को नीलगायों का झुंड रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे न सिर्फ किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है, बल्कि उनकी चिंताएं भी बढ़ गई है। इसको लेकर किसान परेशान हैं। किसानों के हजारों रुपये की लागत और कड़ी मेहनत से तैयार हो रही फसलों को नीलगायों का झुंड बर्बाद कर रहा है। यह सिर्फ रात के अंधेरा में ही नहीं, दिन के उजाला में भी खेतों में पहुंच जा रहे हैं। सोनवर्षा के दिनेश शुक्ला, विजय शुक्ला, तरांव के सुबास सिंह के किसानों का कहना है कि पहले नीलगाय पहाड़ी क्षेत्र के आसपास के बधा...