गढ़वा, दिसम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्वयंसेवी संस्था जनसभागी केंद्र के तत्वावधान में नाबार्ड के सहयोग से मंगरदहा जलछाजन परियोजना के अंतर्गत किचन गार्डन और किसानों के बीच सब्जी उत्पादन के लिए बीज वितरण किया गया। गर्मा सब्जी उत्पादन को लेकर ग्रामीणों में पचौर में 30, बौलिया में नौ, रारो में 26, सुअरजंघा में 15, लावाही कला और लवाही खुर्द में छह किसानों के बीच विभिन्न प्रकार के सब्जियों का बीज, कीटनाशक दवा और स्प्रे मशीन बांटा गया। बीज में नेनुआ, करैला, खीरा, टमाटर, प्याज, बीट, धनिया, लौका, पालक, टमाटर, भिंडी का बीज वितरण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विजय राम, डंडई जिला परिषद सदस्य मोहन पासवान, परियोजना की अध्यक्ष तारा देवी, सचिव रामप्यारी राम, कोषाध्यक्ष दयानंद सिंह, सदस्य सुनेश्वर सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि घूरबीगन बैठा मु...