रुडकी, मई 30 -- टिकौला कलां गांव में शुक्रवार को एनआरएलएम व ग्रामोत्थान परियोजना के तहत गठित झांसी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की ओर से किए जा रहे सब्जी उत्पादन कार्य का ब्लॉक अधिकारियों ने निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी आकांशा कोंडे के निर्देशानुसार बीडीओ सुभाष सैनी ने टीम के साथ टिकोला कलां में मौके पर जाकर परियोजना के तहत चल रहे सब्जी उत्पादन कार्य का निरीक्षण किया। यहां समूह की महिलाएं करेले व खीरे आदि सब्जियों का उत्पादन कर रही हैं। समूह की सदस्यों ने टीम को बताया कि उनका समूह वर्तमान में 10 बीघा कृषि भूमि पर सब्जी उत्पादन के कार्य में लगा हुआ है। इससे समूह की महिलाएं अपनी आजीविका में बेहतर सुधार कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। इस समय प्रत्येक तीन दिन में 1500 किग्रा करेला और 750 किलो खीरे का उत्पादन किया जा रहा है। बीडीओ सुभाष सैनी न...