गया, जून 17 -- सब्जी उत्पादन और व्यापार को बढ़ावा देने को किसानों की कार्यशाला सभी प्रखंडो में सब्जी प्रसंस्करण सह विपणन योजना के तहत समिति का गठन सहकारिता में सहकार अभियान के तहत मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना को भी दिया जाना है बढ़ावा लघु व सीमांत किसानों को को-ऑपरेटिव बैंक से उपलब्ध कराए जाएंगे कृषि उपकरण गया जी, हिन्दुस्तान संवाददाता। गया जी जिले में सब्जी उत्पादन और व्यापार को बढ़ावा देने को लेकर प्रखण्ड स्तर पर किसानों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। सहकारिता व स्थानीय सहकारी समितियों के साथ मिलकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिले के सभी 24 प्रखंडो में सब्जी प्रसंस्करण सह विपणन योजना के लिए समिति का गठन किया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि सहकारिता में सहकार अभ...