गया, सितम्बर 29 -- गया जी सर्किट हाउस के सभागार में सोमवार को आयोजित समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आधारभूत संरचना भवन का शिलान्यास किया। प्रथम चरण में गया जी जिले के 11 प्रखंडों में और एक नवादा जिला के प्रखंड में भवन का निर्माण किया जाना है। सोमवार को ही चाकंद में 7 सौ 50 मीट्रिक टन क्षमता का कोल स्टोरेज का भी आधारशिला रखी गयी। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा आयोजित आधारभूत संरचना भवन के शिलान्यास के मौके पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज निर्माण का मुख्य उद्देश्य किसानों की उपज को सुरक्षित करना है। पहले लगभग 40 फीसदी सब्जियां बर्बाद होकर कूड़े में फेंकी जाती थीं। लेकिन, अब प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों द्वारा इनका संरक्षण किया जाएगा। इससे किसानों की आय में उल्ल...