अलीगढ़, जून 11 -- सब्जियों-फलों में लग रही सनबर्न नेक्रोसिस बीमारी, खराब हो रहीं फसलें एडवाइजरी भीषण गर्मी और उमस में बैंगन, धनिया, टमाटर, तोरई, आम की झुलस रही है परत सनबर्न नेक्रोसिस बीमारी से बचाव के लिए खेतों में नमी बनाए रखने की होती है जरूरत अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप है। ये मौसम जितना लोगों के लिए खतरनाक होता है, उतना ही सब्जियों के लिए भी हानिकारक है। इस मौसम में सब्जी और फलों में सनबर्न नेक्रोसिस बीमारी हो जाती है। ये ऐसी बीमारी है जो सीधे धूप के संपर्क में आने से फलों और सब्जियों को नुकसान पहुंचाती है। इस बीमारी में धूप वाले हिस्से का छिलका झुलस जाता है। कृषि विभाग की तरफ से गर्मी में सब्जियों को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। खेतों में इस समय बैंगन, टमाटर, भिंडी, लोकी, तोरई, करेला, कद्दू, मिर्च लग...