अयोध्या, सितम्बर 12 -- कुमारगंज, संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रेक्षाग्रृह में 'जीवनचक्र में पोषणीय समानता विषयक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पोषण की शुरुआत नवजात अवस्था से ही हो जाती है। बच्चों के जन्म से प्रारंभिक एक हजार दिवस तक उनके पोषण का ध्यान देना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि सब्जियों को आहार में शामिल करना चाहिए, ताकि आहार संतुलित बना रहे। आईटी कॉलेज लखनऊ की मुख्य वक्ता डॉ. नीलम कुमारी ने कहा कि आज के दौर में गलत जीवन शैली हमारे स्वास्थ को प्रभावित कर रही है। केजीएमयू लखनऊ की सीनियर डाइटीशियन डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति को अपनी भोजन की थाली को इंद्रधनुष थाली बनाना चाहिए। संचालन डॉ. प्रज्ञा पांडेय एवं...