संतकबीरनगर, मई 9 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। किसानों के खेत में उगने वाली सब्जियों समय से विक्री नहीं होने पर खराब हो जाती है। अब किसानों को इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सब्जी उत्पादक या फिर दुकानदार लंबे समय तक सब्जियों को संरक्षित कर सकते हैं। इस वित्तीय वर्ष के लिए 12 जीरो एनर्जी कूल चैंबर का लक्ष्य तय किया गया है। उद्यान विभाग वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 12 कूल चैंबर वितरित करने का लक्ष्य तय किया है। इस उपकरण में शासन से वित्तीय मंजूरी के लिए पत्रावलियां भेज दी गई हैं। शासन से हरी झंडी मिलते ही किसान या फिर फल सब्जियों के विक्रेताओं का चयन किया जाएगा और इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जीरो एनर्जी कूल चैंबर एक पर्यावरण अनुकूल कम लागत वाली तकनीक है जिसे स्थानीय रूप से उपलब्ध कम लागत वाली सामग्री जैसे ईंट, रेत आदि से...