कन्नौज, अक्टूबर 25 -- कन्नौज । छठ पूजा की तैयारियों और मौसम के अचानक बदले मिज़ाज ने कन्नौज जिले में सब्जियों के दामों में अचानक उछाल ला दिया है। बारिश और नमी से खेतों की उपज में देरी, ट्रांसपोर्ट की लागत में इज़ाफा और त्योहार की मांग ने मिलकर बाजार में महंगाई बढ़ा दी है। थोक बाजार से लेकर फुटकर बाजारों में बिक रही सब्जियों के दाम एक माह में दोगुने हो गए। जिससे गरीबों की थाली से हरी सब्जियां दूरी बनाने लगी हैं। त्योहारों आते ही फलों के दाम आसमान पर पहुंच गए थे। जिसके बाद अब सब्जियां के दामों में उछाल आया है। बारिश में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण तराई वाले क्षेत्र में सब्जियों की पैदावार प्रभावित हो रही है। जिससे दामों में इजाफा होता जा रहा है। इसी वजह से बाजारों में सब्जियां आंखे तरेरने लगी हैं। सब्जी कारोबारी रामप्रसाद ने बताया कि बरिश ...