नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राजधानी में सब्जी की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि महंगाई नियंत्रण पर भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार की असंवेदनशीलता के कारण राजधानी में गरीब, मजदूर, निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग और रोज कमाकर खाने वाले लोगों की कमर टूट चुकी है। पिछले 12 वर्षों में रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं के दामों में वृद्धि सहित खाद्य तेलों, सब्जियों के दामों में चौगुनी वृद्धि दर्ज की गई और टमाटर की कीमत 100 होने से यह रसोई से दूर हो गया है। उनका कहना है कि टमाटर के दामों में अत्यधिक वृद्धि पिछले दो वर्षों में सबसे उच्च स्तर पर पहुंची है, अगर यही हालात रहे थे टमाटर 120-130 तक भी पहुंच सकता है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि मानसून की भारी बारिश हरी सब्ज...