देवरिया, जून 19 -- लार/मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। पंजाब नंबर की पिकअप पर आलू - करैली के बोरों के नीचे छुपा कर बिहार भेजी जा रही अंग्रेजी शराब की खेप बुधवार को लार थाना के मेहरौना बार्डर पर पकड़ ली गयी। इस मामले में पुलिस द्वारा दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यूपी बिहार बार्डर पर स्थित मेहरौना चेक पोस्ट पर सुबह चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। लार की तरफ से एक पंजाब नंबर की पिकअप बार्डर पर पहुंची। चालक ने सब्जी लोड होने की बात कही। पुलिस ने जब वाहन चेक करना शुरू किया तो उन्हें आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। सब्जी के बोरों के नीचे एक एक कर तीस पेटी अंग्रेजी शराब मिली। अंग्रेजी शराब सहित वाहन को कब्जे में लेकर मेहरौना चौकी स्टाफ के लोग थाने पर लेकर चले गए। दबोचे गए तस्करों की पहचान अजय पुत्र त...