नवादा, फरवरी 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सब्जियों के दाम में गिरावट जारी है। इस कारण किसानों की कमर टूटती जा रही है। सब्जी उत्पादक किसानों को इन दिनों भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाजार में लोकल सब्जियों की बड़ी आवक के कारण लगातार कीमतों में गिरावट हो रही है। कई किसान फसलों को बाजार ले जाने की बजाय अपने पशुओं को खिला देने में भलाई समझ रहे हैं। मशरूम, कटहल, ब्रोकली जैसे बाहरी सब्जियों की कीमत अब भी मजबूत है लेकिन लोकल सब्जी की कीमत में बेहद गिरावट से स्थानीय किसान हलकान हैं। कड़ी मेहनत के बाद भी नवादा जिले के सब्जी उत्पादक किसानों को उनकी उपज की वाजिब कीमत नहीं मिल पा रही है। लोकल सब्जियों के दाम कम मिलने से किसानों को जबरदस्त आर्थिक नुकसान हो रहा है। दुकानदार अपना मुनाफा रखकर ही कारोबार कर रहे हैं लेकिन यह इतना कम है कि इसका होना ...