रामपुर, जुलाई 1 -- मानसून की आमद के साथ ही सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। इसके कारण आम आदमी की थाली से पौष्टिक भोजन गायब है। महंगाई से अभी राहत मिलने की उम्मीदें भी कम ही नजर आ रही हैं। मई एवं जून माह की शुरूआत में मांगलिक कार्यक्रमों की धूम के बाद भी सब्जियों के दामों में कमी थी। उसका कारण खपत के अनुसार उत्पादन भी अच्छा था। इधर करीब पिछले तीन दिनों से जिले में बरसात का क्रम जारी है। इसके कारण सब्जियां खेतों में ही खराब हो जा रही हैं। साथ ही उत्पादन भी कम हो गया है और डिमांड ज्यादा। इन दिनों टमाटर, प्याज, आलू जैसी जरूरी सब्जियों की कीमतों में जैसे आग लगी हुई है। पिछले 15 दिनों में थोक मंडियों से लेकर फुटकर बाजार तक कुछ सब्जियों की कीमतों में दोगुने तक का उछाल आया है। आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं। लोगों के रसो...