लातेहार, नवम्बर 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि । हाल के दिनों में सब्जियों के दामों में अचानक उछाल आया है। वहीं सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी ने जिले के उपभोक्ताओं की चिंताएं बढ़ा दी हैं और उनके घरेलू बजट का संतुलन बिगड़ने लगा है। उपभोक्ताओं के मुताबिक घरों में नियमित रूप से उपयोग किए जाने वाले सब्जियों के कीमतों में अचानक 30 से 40 फीसदी की वृद्धि हुई है। सिर्फ कद्दू (लौकी) को छोड़ दें तो अन्य सब्जियों आलू ,भिंडी,गोभी हरी मिर्च,टमाटर,प्याज,बैंगन, करैला आदि के दाम 50 रु प्रति किलो के पार है। ऐसे में गरीबों की थाली से हरी सब्जियां पूरी तरह गायब हैं। इसबारे में जिले के सब्जी कारोबारी रामाधार मांझी,कृष्णा प्रसाद,गंगा प्रजापति,सकेंद्र प्रसाद,मनोज साव,निलेश मेहता आदि ने बताया कि गतदिनों हुई बेमौसमी बारिश,मोंथा तुफान और लगातार मौसम में आए बदलाव से...