अररिया, फरवरी 21 -- महानगरों से आवाक बढ़ने से सब्जियों के दाम गिरे फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के किसान धान,गेहूं,जूट के अलावा सब्जी की खेती को भी अपना रहे है। सब्जी की खेती प्रखंड के सिमराहा, सहवाजपुर, खवासपुर,परवाहा,सैफगंज, ढोलबज्जा, लहसुनगंज सहित अन्य गांवों में काफी मात्रा में की जा रही है। इसमें फूलगोभी, बंदगोभी के अलावा भिंडी,मिर्च, बैगन,टमाटर,कद्दू,नेनुआ, करेला,खीरा आदि उपजाये जाते हैं। किसानों की जीविका का साधन उत्पादित सब्जी को बेचकर मिलने वाला मुनाफा है। लेकिन सब्जी बेचने पर उन्हें खास आमदनी नहीं हो पाती है। बाजारों में महानगरों से आई फूलगोभी कौड़ियों के भाव में मंडी में बिक रही है। सब्जी बाजार में फूलगोभी 5 से 7 रुपए प्रति किलो की दर से मजबूरन किसानों को बेचना पड़ रहा है। शारीरिक मेहनत एवं आर्थिक मा...