लातेहार, नवम्बर 29 -- बेतला प्रतिनिधि । पिछले एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र के सब्जी मंडियों में सब्जियों के दामों में अचानक उछाल आया है। हरी सब्जियों के दामों में डेढ़ गुना से लेकर दोगुना की वृद्धि हुई है।यही वजह है कि पिछले सप्ताह 30 रु/किग्रा बिकने वाल प्याज अब 60 रु/ किग्रा बिकने लगा है।30-40 रु/किग्रा बिकने वाले टमाटर,बैगन,भिंडी का दाम 60-80 रु/किग्रा हो गया है। 40 रु/किग्रा वाला फूलगोभी और करैला अब सीधे 80-100 रु /किग्रा पहुंच गया है। नतीजतन बेतहाशा बढ़ती मंहगाई के कारण गरीबों के थाल से हरी सब्जियां दूर भागने लगीं हैं। इसबारे में पोखरीकला के सब्जी कारोबारी कृष्णा प्रसाद और कुटमू के दारा उर्फ उमेश गोस्वामी ने कहा कि सब्जी आपूर्तिकर्ता से महंगे दामों पर खरीदारी करने कारण अधिक दामों पर सब्जियों को बेचना उनकी मजबूरी है। नतीजतन हरी सब्जियों ...