महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिसम्बर महीने में अधिक लग्न से लोगों की थाली प्रभावित हो गई है। लग्न में हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। महंगाई के कारण गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब होती जा रही हैं। लग्न में सबकी पसंद गोभी, हरा मटर, भिंडी के भाव मी चढ़े हुए हैं। शहर की मंडी में सब्जियों के थोक कारोबारी विनोद कुमार ने बताया कि मंडी में गोभी, हरा मटर, भिंडी आदि सभी सब्जियां गैर जनपद से आ रही हैं। ट्रांसपोर्ट आदि पर अधिक खर्च होने के कारण सब्जियां महंगी है। मार्केट में लोकल सब्जियों के आने पर लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। जिले में लोकल सब्जियां अभी तैयार नहीं हुई हैं। शहर की मंडी में गोभी, मटर, सेम, बैगन, भिंडी, नेनुआ, शिमला मिर्च, बथुआ, करैला आदि सभी सब्जियां आजमगढ़, सहारानपुर आदि जिले से शहर की मंडी में आ...