आगरा, नवम्बर 10 -- शहर में बढ़ती महंगाई के बीच सब्जियों के दाम लगातार उपभोक्ताओं की जेब पर भार डाल रहे हैं। स्थानीय बाजारों, विशेषकर कासगंज, सोरों, अमांपुर, सिढ़पुरा, सहावर, गंजडुंडवारा व पटियाली में सब्जियों के मूल्य सामान्य दिनों की तुलना में काफी बढ़ गए हैं। जिसके चलते आमजन के घरेलू बजट पर सीधा असर पड़ रहा है। सोमवार को लगने वाली सब्जी मंडियों में कई सब्जियों के दाम 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए। बथुआ और सेम 120 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। वहीं लहसुन और धनिया भी 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिल रहा है। इसके अलावा तोरई और परमल 80 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किलो, टमाटर 60 रुपये प्रति किलो, आलू 60 रुपये प्रति किलो और लौकी 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार खेतों से मंडियों तक माल कम ...