लोहरदगा, जुलाई 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लगातार बारिश से आमलोगों पर दोहरी मार पड़ी है। लोहरदगा में आसमान छू रहे सब्जी के दामों ने जहां गरीबों के थालियों से जायका छीन लिया है। वहीं नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव वाली स्थिति बनी हुई है। दिहाड़ी मजदूरों की रोजी छीन गई है। खेतों में लगे बिचड़े अधिक पानी के कारण सड़ने लगे हैं। जल जमाव के कारण आम लोगों को सड़कों पर आवागमन करने में भी दिक्कत पेश आ रही है। नदी- तालाब की बात ही छोड़ दी जाए खेतों में भी लबालब पानी भरा हुआ है। इससे सब्जी की खेती मारी जा चुकी है। यही कारण है कि जिले में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं बाहर से जिले में सब्जी की आवक भी कम हुई है। जिले के बाजारों में भिंडी 50 रुपये किलो, टमाटर 40 रुपये किलो, बैगन 50 रुपए किलो, गोंगरा 40 रुपए किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, फूलगोभी 5...