झांसी, नवम्बर 4 -- केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह सब्जियों की तरफ यदि बढ़ें और उन्नत बीजों की किस्मों का प्रयोग करें तो उनकी आमदनी बढ़ सकती है। इसके लिए मटर पालक और प्याज के बारे में कुछ सुझाव भी जारी किए। रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत "उन्नत प्याज, मटर एवं पालक बीज भागीदारी कार्यक्रम " का आयोजन किया गया। जिले के ग्राम हस्तिनापुर, खजराहा बुजुर्ग, दुर्गापुर एवं लहर के किसानों तक उच्च गुणवत्ता वाले बीज पहुंचाकर उन्हें अधिक उत्पादन के लिए प्रेरित करना था। किसानों को प्याज, मटर और पालक की उन्नत किस्मों के बीज वितरित किए गए - इनमें 30 किसानों को प्याज, 40 किसानों को मटर और 30 किसानों को पालक के बीज प्रदान किए गए। इसके साथ ही किसानों को बोरेक्...