पाकुड़, दिसम्बर 10 -- ठंड के मौसम में आमतौर पर हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट आ जाती है, पर इस बार स्थिति अलग है। स्थानीय बाजार में सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी बनी है। सब्जियां महंगी होने से उपभोक्ताओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत को लेकर अगर यह कहा जाय कि महंगाई ने भोजन की थाली से सब्जी को दूर कर दिया है तो शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। साथ ही सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत ने परिवार के सदस्यों के मुंह का जायका ही बदल दिया है। किसानों और व्यापारियों का अनुमान था कि ठंड बढ़ने के साथ सब्जियों की कीमतों में कमी आएगी। पर दशहरा के बाद हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान का असर अब भी दिख रहा है। बाजार में सब्जियों के दाम (प्रति किलो) - पत्तागोभी- 30 रुपए (प्रति पीस) बंदगोभी- 30 रुपए। (प्रति पीस) पुराना आलू- 20 रुपए। नया आ...