पलामू, जुलाई 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मानसून की लागतार बारिश से सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बाजार में सब्जियों की उपलब्धता कम होने के कारण अचानक दाम आसमान छूने लगी है। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सिटी बाजार में पिछले दो सप्ताह से रुक-रुक कर लगातार बारिश होने से सब्जियों के दाम बढ़ गया है। बाजार में सब्जियों की बाहरी से आवक भी कम हो गया है। मेदिनीनगर सिटी बाजार में मंगलवार को फूल गोभी 100 रुपए प्रति किलोग्राम बिका रहा है। पिछले सप्ताह 70 से 80 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा था। इसी प्रकार भिंडी 40 रुपए, पता गोभी 35 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम, बैगन 40 रुपए, नेनुआ 40 रुपए, खीरा 60 रुपए, टमाटर जो पिछले सप्ताह 10 रुपए प्रति किलोग्राम बिका था मंगलवार को 40 रुपए प्रति किलोग्राम बिका, परवल 40 रुपए, कद्दू 30 रुपए...