नई दिल्ली, फरवरी 13 -- जनवरी में महंगाई ने आम लोगों को राहत दी है। खुदरा महंगाई दर घटकर 4.31% रह गई, जो पिछले पांच महीनों में सबसे कम है। इसी के साथ सब्जियों, अंडों और दालों की कीमतों में गिरावट से खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर भी 6.02 फीसदी पर आ गई है, जो दिसंबर में 8.39 फीसदी थी। इ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों से पता चला है कि खुदरा महंगाई में गिरावट की सबसे बड़ी वजह सब्जियों के दाम में भारी कमी है। इससे पहले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दिसंबर 2024 में 5.22 प्रतिशत और एक साल पहले जनवरी 2024 में 5.1 प्रतिशत पर रही थी। दिसंबर 2024 की तुलना में जनवरी 2025 की कुल मुद्रास्फीति में 0.91 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह अगस्त 2024 के बाद सालाना आधार पर सबसे कम मुद्रास्फीति है। इससे पहले सबसे कम मुद्रास्फीति अ...