बिजनौर, जून 11 -- बिजनौर। विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 के अन्तर्गत मंगलवार को विकास खण्डा स्योहारा के गांव बगबाड़ा, गैडाजूड़ व भगवानपुर रैनी, जलीलपुर के 6 गांव में गोष्ठियों का आयोजन किया गया। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द्र द्वारा ग्राम गन्धौर में आयोजित गोष्ठी में कृषि विभाग में चल रही समस्त योजनाओं एवं एफपीओ के विषय में जानकारी दी गयी। साथ ही प्राकृतिक खेती, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के विषय में बताया गया एवं सोलर पम्प, यन्त्रीकरण, फार्मर रजिस्ट्री तथा फसल बीमा के विषय में भी जानकारी दी गयी। डा. प्रतिमा गुप्ता कृषि वैज्ञानिक द्वारा किसानों को बागवानी एवं खरीफ सीजन में लगने वाली सब्जियों एवं उनमें लगने वाले रोगों तथा रोगों के निदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। डा. भूपेन्द्र कुमार, कृषि वैज्ञानिक द्वारा किसानों को मृदा के स्वास्थ्य ...