शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के किसानों की आय दोगुनी करने तथा सब्जियों की खेती को बढ़वा देने के उद्देश्य से उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को सब्जी की खेती के लिए निशुल्क बीज मुहैया कराएगा। परंपरागत छोड़कर सब्जी की खेती में उद्यान विभाग मदद करेगा। जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया कि जिले में इस बार सब्जियों की खेती करने के लिए उद्यान विभाग की ओर से 100 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें किसानों को प्रोत्साहित कर खेती करने के लिए जोर दिया जा रहा है। उसी क्रम में किसानों को बीज लेने के लिए पहले विभा्र में रजिस्ट्रेशन कराकर निश्शुल्क बीज ले सकता है। परंपरागत खेती की जगह सब्जी की खेती करने वाले किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के तहत लाभ दिया जाएगा। उद्यान विभाग की ओर से किसानों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया ज...