उरई, नवम्बर 28 -- उरई। शहर के एक मोहल्ला निवासी पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी को फोन करके एक युवक बीती 10 अक्टूबर 2025 पहले बहला फुसलाकर ले गया। बेटी उसके साथ अपने बैग में सोने चांदी के जेवरात लेकर चली गई। युवक ने उसकी बेटी को बहकाया था कि उसके पास 45 बीघा कृषि भूमि है और वह इंजीनियर है। जिससे उसकी अच्छी खासी मोटी रकम मिलती है। इन सभी बातों का झांसा देकर उसकी बेटी को ले गया। उसने यह भी कहा था कि उसकी बेटी की वह सरकारी नौकरी लगवाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सब्जबाग दिखाकर उसकी पुत्री को अपनी बातों में फंसा कर वह ले गया। आज 1 माह से भी ज्यादा समय बीत गया है उसकी बेटी का कहीं कोई पता नहीं चला है। पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि मामले की जांच पड़ताल करवा कर उक्त आरोपी के खिला...