धनबाद, मई 16 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौंरा ओपी क्षेत्र में मानव तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। भौंरा ओपी क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाली विधवा महिला व उसकी 10 वर्षीय बेटी को सब्जबाग दिखा बेच दिया। बताया कि भौंरा की ही एक महिला व उसके दामाद ने उतरप्रदेश के इटावा में महिला को जबकि उसकी 10 वर्षीय बेटी को हरदोई में करीब 1.50 लाख में बेच दिया। इस पूरे मामले का भंडाभोड़ उस समय हुआ जब पीड़ित महिला व उसकी बेटी किसी तरह से चंगुल से भाग कर भौंरा पहुंची। महिला ने अपने परिजनों से आपबीती बताई। उसके बाद भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त आरोपी गीता देवी नामक महिला के घर पूछताछ को पहुंची तो महिला के घर में ताला लटका हुआ था और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। पीड़ित महिला की 10 वर्षीय पुत्री ने बत...