भागलपुर, अप्रैल 24 -- सबौर संवाददाता। सबौर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात्रि तीन बजे कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में छिनतई के दौरान युवती की धक्का देकर हत्या करने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रेल आईजी पी कन्नन, रेल पुलिस अधीक्षक रमण कुमार चौधरी मामले के खुलासे को लेकर भाागलपुर में कैंप कर रहे हैं। बुधवार को फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। विधि व्यवस्था डीएसपी सहित स्थानीय पुलिस भी मामले को लेकर जुटी है। सबौर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण पुलिस को ऐसे बदमाशों की पहचान करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार की देर शाम तक सबौर रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील थी। पुलिस जांच टीम स्टेशन के आसपास में लगी सीसीटीवी को खंगाल रही है। विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने कहा कि घटना को लेकर जीआरपी थाना में इ...