भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के दो मंदिरों में चहारदीवारी (बाउंड्री वॉल) के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। जिन मंदिरों में चहारदीवारी बनाई जाएगी उनमें सबौर स्थित श्रीठाकुर लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी और पीरपैंती स्थित श्रीराधाकृष्ण शिव पार्वती ठाकुरबाड़ी मंदिर शामिल हैं। इस परियोजना पर कुल 38 लाख 29 हजार 700 रुपये खर्च होंगे। इसका उद्देश्य मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाना, सौंदर्यीकरण करना और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। सबौर के मंदिर की चहारदीवारी के लिए 23.02 लाख रुपये और पीरपैंती के मंदिर के लिए 15.27 लाख रुपये का बजट तय किया गया है। इस निर्माण कार्य को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा पूरा किया जाएगा और इसके लिए ठेकेदारों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निविदा भरने की आखिरी तारीख 25 अगस...