भागलपुर, अक्टूबर 13 -- सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 सड़क किनारे रविवार की सुबह पत्थर लदी एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक घर पर पलट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घर के दो सदस्य मोहम्मद शेर अली और उनकी पत्नी बीबी खातून घायल हो गए। शेर अली को गंभीर चोटें आईं, जबकि बीबी खातून को हल्की चोटें आईं और वह सदमे में चली गईं। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल भेजा गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर पत्थर रखकर जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची सबौर पुलिस ने जांच शुरू की। थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार झा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बप्पी कुमार और अन्य लोगों ने समझा-बुझाकर मुआवजे का आश्वासन देकर जाम हटवाया। जाम करीब एक घंटे तक रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कहलग...