भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर/सबौर/नवगछिया, हिन्दुस्तान टीम। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के बाद सबौर क्षेत्र में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है। मंगलवार को सबौर के ममलखा, घोषपुर, रजंदीपुर, इंग्लिश आदि क्षेत्र के निचले हिस्से में पानी घुस गया। बाढ़ का पानी मध्य विद्यालय ममलखा परिसर में घुस गया। जिसके बाद उच्चाधिकारियों की अनुमति के बाद शिक्षकों ने छात्रों को छुट्टी दे दी। इधर, गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण टीएमबीयू के पिछले हिस्से में पानी भर गया। इस कारण दिलदारपुर के काफी संख्या में ग्रामीण विवि परिसर में डेरा डालने लगे हैं। विवि प्रशासन के मुताबिक मंगलवार को सीनेट हॉल के समीप लगाए गए गेट का ताला ग्रामीणों ने जबरन तोड़ दिया। जब प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह विवि के गार्ड के साथ पहुंचीं तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया, इसी बीच प्रॉ...