भागलपुर, नवम्बर 8 -- सबौर संवाददाता। थाना क्षेत्र के इंग्लिश फरका गंगा कटाव स्थल के समीप शुक्रवार की शाम 60 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गंगा के पानी में बह के आकर कटाव स्थल पर शव फंसा हुआ था। जहां स्थानीय लोगों ने शव को देखा और सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही सबौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को कब्जे में ले लिया और पहचान करने में जुट गई। हालांकि अब तक पहचान पुलिस नहीं कर पाई है। वहीं पास में ही एक मृत पशु का शव भी फंसा था। इस संबंध में सबौर थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि एक वृद्ध का शव गंगा के पानी में बह कर आया है। शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर पहचान की जा रही है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...