भागलपुर, जनवरी 28 -- सबौर महाविद्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को प्राचार्य डॉ. नाज परवीन के निर्देशन में धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ने झंडोंतोलन किया और छात्र-छात्राओं को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का याद दिलाया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प विकसित भारत 2047 को दोहराया और कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सहायता की जरूरत है। तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...