भागलपुर, दिसम्बर 5 -- सबौर, संवाददाता। सबौर की लोदीपुर पंचायत स्थित खुर्द लोदीपुर में रबी फसल प्रबंधन विषय पर सबौर प्रखंड कृषि विभाग की ओर से एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रखंड कृषि समन्वयक नीलांबुज कुमार ने फसल प्रबंधन व जैविक खेती की जानकारी दी। बताया कि फसल में वर्मी कम्पोस्ट और गोबर की खाद का ही प्रयोग करें। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहती है। वर्मी कम्पोस्ट यूनिट बनाने की भी किसान से अपील की, ताकि कम लागत में तैयार कर फसल में उपयोग किया जा सके। इसके लिए सरकार की ओर से अनुदान राशि भी दी जाती है। किसानों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की भी बात कही। इस मौके पर किसान सलाहकार रितेश कुमार, अमित कुमार सहित काफी संख्या में अधिक किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...