भागलपुर, जून 21 -- ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के तहत शुक्रवार को सबौर प्रखंड कार्यालय परिसर में भागलपुर के डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया। पौधरोपण की शुरुआत आम का पौधा लगाकर की। इस मौके पर राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेशक अमर कुमार मिश्रा, सबौर बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ सौरव कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार नीरज, बीपीआरओ जूही सुगंध सहित अन्य पदाधिकारी ने भी अलग-अलग जगह प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधे लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...