भागलपुर, जुलाई 31 -- सबौर संवाददाता।नगर पंचायत सबौर में सर्वेक्षण स्वच्छता अभियान 2025 के तहत पूरे नगर क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत के सभी वार्डों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। लोगों को नाटक के जरिए स्वच्छता जागरूकता बताई गई। सबौर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि नगर पंचायत सबौर के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत सफाई के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए वार्ड संख्या 05 के पश्चिमी रेलवे केबिन के पास नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। इसके अलावा वार्ड संख्या 06,07,08 एवं 10 में भी किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद दीप शिखा नंद परिणा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंद्रहास उर्फ पप्पी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...