भागलपुर, जुलाई 3 -- सबौर संवाददाता। बुधवार को सबौर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता सबौर थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने किया वही क्षेत्र से आए मुहर्रम कमेटी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण जुलूस निकालने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।वहीं डीजे नहीं बजने को लेकर भी कही गई बजाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।इस संबंध में थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि अपने रूट से शांतिपूर्ण अपने रूट से जुलूस लेकर जाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है वहीं यदि डीजे बजाई जाएगी तो चिह्निक कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...