भागलपुर, अगस्त 4 -- सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सबौर ट्रिपल आईटी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में रविवार की शाम तेज बारिश और गर्जन के बीच अचानक ठनका गिरने से इंजीनियरिंग ट्रिपल आईटी कॉलेज परिसर में अफरातफरी मच गई। बिजली की लपट इतनी तेज थी कि परिसर में छात्र वह कॉलेज के कर्मी सहित अन्य लोग डर गए हालांकि ठनका गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान किसी के द्वारा वीडियो बनाई गई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के कर्मी ने बताया कि ठनका गिरने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गया हताहत या क्षति नहीं हुई है। बरारी पंचायत के मुखिया जय करण पासवान ने कहा कि ठनका गिरने से लोगों में एक डर का माहौल बन गया था। अफरातफरी होने लगी कोई अप्रिय घटना की बात नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...