भागलपुर, अगस्त 13 -- सबौर कॉलेज में मंगलवार को हर-घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या डॉ. नाज परवीन और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से किया। प्राचार्या ने तिरंगे के महत्व पर विस्तार से बताया, जबकि डॉ. राकेश रंजन ने झंडे के इतिहास की जानकारी दी। कार्यक्रम के बाद छात्रों ने महाविद्यालय से मनसरपुर तक रैली निकाली, जिसमें घर-घर जाकर तिरंगा वितरित किया गया और लोगों से 15 अगस्त को झंडा फहराने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार झा, डॉ. प्रभात कुमार राजहंस, डॉ. कुमार नित्य गोपाल, डॉ. मणिलाल पासवान, प्रधान लिपिक राकेश कुमार ठाकुर, अन्य शिक्षकेतर कर्मी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...