भागलपुर, फरवरी 2 -- सबौर महाविद्यालय में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. नाज प्रवीण ने योगदान दिया। योगदान के बाद महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मियों ने पुष्प गुच्छ, बुके और अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नाज प्रवीण ने शिक्षक एवं कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कॉलेज में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियों एवं अन्य कार्यालयी कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी शिक्षक एवं कर्मियों से अपनी प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज मे नैक मूल्यांकन जल्द से जल्द करवाना, पठन-पाठन को सुदृढ़ करना, छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति और ड्रेस कोड को अनिवार्य रूप से लागू करवाना आदि प्राथमिकता रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...