भागलपुर, अगस्त 17 -- सबौर कॉलेज में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्या डॉ. नाज परवीन ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए छात्र-छात्राओं को नियमित और ईमानदारी से पढ़ाई करने तथा कॉलेज का नाम देश-विदेश में रोशन करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर वरीय शिक्षक डॉ. अशोक कुमार झा, डॉ. प्रभास राजहंस, डॉ. राकेश रंजन और डॉ. मणिलाल पासवान ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...