भागलपुर, जनवरी 13 -- विश्व युवा दिवस के अवसर पर सबौर कॉलेज में सोमवार को क्विज प्रतियोगिता और परिचर्चा का आयोजन हुआ। क्विज प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही साथ कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्षय में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर एक परिचर्चा का आयोजन भी किया। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. नाज परवीन ने की। डॉ. अखिलेश मंडल ने कहा कि विवेकानंद जी के विचारों को सभी युवाओं को आत्मसात करना चाहिए। डॉ. मनोज कुमार ने कहा बिना व्यवहार में परिवर्तन लाए हुए सफलता संभव नहीं है। डॉ. गौरव कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. रंजना कुमारी, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ. नाज परवीन आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...