भागलपुर, जुलाई 21 -- सबौर संवाददाता। थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भिट्ठी के समीप सबौर जमसी मुख्य सड़क स्थित ललमटिया नदी पुल से पानी में छलांग देने के दौरान किशोर पानी में डूबा गया। घटना रविवार की दोपहर बाद बताई जा रही है। किशोर के साथ अन्य दो साथी भी नदी में स्नान करने के लिए गया था। डूबे किशोर की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भिट्ठी मुस्लिम टोला निवासी मो. सोईन के 16 वर्षीय पुत्र मो. सोनू के रूप में हुई। स्थानीय एवं आसपास के लोगों ने बताया कि कई लड़के ललमटिया नदी पुल के रेलिंग पर खड़े होकर नदी में छलांग लगा कर नहा रहे थे। तीन लड़के पानी में एक साथ कूदे। जहां दो लड़के किसी तरह तैर कर निकल गए। वहीं सोनू पानी से नहीं निकल पाया। धीरे-धीरे गहरे पानी मे डूब गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना सब...