भागलपुर, मई 15 -- सबौर संवाददाता। थाना क्षेत्र के मसाढ़ू ममलखा गंगा घाट किनारे से बुधवार की शाम अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक का शव ग्रामीणों ने गंगा के पानी में उपलाते देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। इस संबंध में सबौर थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि युवक का शव कब्जे में लिया गया है। पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...