भागलपुर, मई 5 -- सबौर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में रविवार दोपहर आई आंधी और बारिश के दौरान मक्के के खेत में काम कर रहे किशोर की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई। किशोर की पहचान बैजलपुर निवासी अशोक पासवान के 16 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार पासवान के रूप में हुई। परिजन ने बताया कि घर के पास ही खेत में मक्के की तैयारी को लेकर काम कर रहा था। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में युवक आ गया। सबौर थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि वज्रपात से किशोर की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस संबंध में सबौर सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि मौत होने की जानकारी मिली है। राजस्वकर्मी को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग को भेजी जाएगी। मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...