भागलपुर, नवम्बर 8 -- सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्थापित भगवान कार्तिक और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया जाएगा। वहीं तीन दिवसीय कार्तिक मेला के तीसरे दिन आसपास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़। मेला समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप कांत आजाद ने कहा कि मेला के तीसरे दिन को रात्रि मे भक्ति जागरण संध्या कार्यक्रम के आयोजन के साथ शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। मेला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान, उपाध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, सचिव मनीष आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...